Sex Racket : Ranchi स्टेशन रोड स्थित पटेल चौक के पास अकार्ड होटल (Accord Hotel) में देह व्यापार (Prostitution) की गुप्त सूचना पर पुलिस ने Raid कर अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया।
इस कार्रवाई में पुलिस ने एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, होटल संचालक की मिलीभगत से इस होटल में अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहा था।
पुलिस ने होटल संचालक समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छापेमारी के दौरान कई अहम सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं, जो इस अवैध गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई में सहायक साबित होंगे।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।