जनता का आशीर्वाद ही मेरी हिम्मत: हेमंत साेरेन

मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन (Hemant Soren) ने कहा कि जनता का आशीर्वाद ही मेरी हिम्मत और मेरी ताकत है। मुख्यमंत्री ने बुधवार काे X पर पोस्ट कर यह बात कही। उन्होंने इस पोस्ट में भाजपा पर तंज भी कसा।

Digital Desk
1 Min Read

Hemant Soren Said: मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन (Hemant Soren) ने कहा कि जनता का आशीर्वाद ही मेरी हिम्मत और मेरी ताकत है। मुख्यमंत्री ने बुधवार काे X पर पोस्ट कर यह बात कही। उन्होंने इस पोस्ट में भाजपा पर तंज भी कसा।

हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के षड्यंत्र, साजिश और तमाशों को राज्य में सरकार बनने के बाद से मैं देख रहा हूं। हर बार East India कंपनी के इन वंशजों को करारा जवाब भी दिया है।

इन्होंने मुझे तोड़ने की कोशिश की, इनसे हो न सका। मुझे झुकाने की कोशिश की, झारखंड को झुकाने की कोशिश की, इनसे हो न सका। झारखंड की करोड़ों जनता का भरोसा और उम्मीद मुझे हर षड्यंत्र और साजिशों से लड़ने की ताकत देता है।

Share This Article