Pulse polio medicine will be Administered on 25th August: पल्स पोलियों के उन्मूलन को लेकर टास्क फोर्स की बुधवार को Nepal House में बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि पोलियो खत्म नहीं हो जाता, तब तक हमें सचेत रहने की जरूरत है।
25 अगस्त को राज्य के सभी जिलों में 0-5 वर्ष तक के 61,15,703 बच्चों को Pulse Polio की दवा पिलायी जायेगी। इसके लिए राज्य भर में 24,463 बूथ बनाये गये हैं। इस अभियान में पोलियो की खुराक से वंचित बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीम 26 और 27 अगस्त को घर-घर जाकर दवा पिलायेगी।