PVUNL ने रामगढ़ पुलिस को दी 10 मोटरसाइकिल

Central Desk
1 Min Read
#image_title

PVUNL gave Motorcycles to Ramgarh Police : PVUNL के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत शुक्रवार को रामगढ़ पुलिस (Ramgarh police) को 10 TVS Apache RTR बाइक दिया।

साथ ही पुलिस जवानों को सभी गश्ती आवश्यक उपकरण देकर उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मौके पर PVUNL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) RK सिंह ने इन बाइकों को रामगढ़ पुलिस अधीक्षक (SP) अजय कुमार को औपचारिक रूप से सौंपा।

Share This Article