रामगढ़: जिले के पतरातू प्रखंड मुख्यालय स्थित पतरातु विद्युत ऊर्जा निगम लिमिटेड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
शुक्रवार को पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी, अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक बुलडोजर लेकर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि पीवीयूएनएल प्लांट के मुख्य गेट के पास ही दर्जनों दुकान है लगी हुई हैं।
पतरातू अंचल अधिकारी ने बताया कि प्लांट प्रबंधन के द्वारा जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी कि उनकी अधिग्रहित जमीन पर दर्जनों लोगों ने कब्जा कर लिया है।
उस जमीन पर अवैध तरीके से कई दुकानों का निर्माण कर दिया गया है। कई बार उन दुकानदारों को और अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया। लेकिन कोई भी उनके स्थान को खाली नहीं कर रहा था।
डीसी संदीप सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को पतरातू अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और एसडीपीओ ने पीवीयूएनएल प्लांट के मुख्य गेट के पास अधिक्रमित भूमि को खाली करवाया।