Modi Surname Case : लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद एक केस के मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यह केस है मोदी सरनेम (Modi Surname) को लेकर उनके द्वारा की गई टिप्पणी।
इस मामले में राहुल पर आरोप तय किया जाएगा। Ranchi के MP/MLA कोर्ट ने पिछले दिनों आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई के लिए 6 जुलाई की तारीख तय की है।
आरोप गठन के दौरान कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए राहुल गांधी को कोर्ट आना होगा।
बता दें कि अधिवक्ता प्रदीप मोदी द्वारा 23 अप्रैल 2019 को दर्ज मामले को 30 सितंबर 2021 को MP/MLA कोर्ट में स्थानांतरित किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने राहुल के खिलाफ समन जारी किया।
इस पर राहुल ने अर्जी दाखिल कर उपस्थिति से छूट मांगी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। अब बयान दर्ज कराने के लिए राहुल को अदालत आना होगा।
लालपुर (Lalpur) क्षेत्र निवासी अधिवक्ता प्रदीप मोदी (Pradeep Modi) ने सिविल कोर्ट Ranchi में 23 अप्रैल 2019 में शिकायतवाद दर्ज कराया था।
याचिका में कहा था कि राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाले लोगों को लेकर जो टिप्पणी की है, उससे पूरा मोदी समाज आहत है। इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।