बोकारो में अवैध खनन रोकने के लिए चलाया गया छापामारी अभियान

उपायुक्त बोकारो (Bokaro) के निदेसानुसार खनन विभाग के जिला खनन पदाधिकरी के नेतृत्व में चास मुफस्सिल थाना के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन (Illegal Mining) के रोकथाम के लिए छापामारी अभियान (Raid Operation) चलाया गया।

Central Desk
1 Min Read

Raids Campaign Launched to stop Illegal Mining in Bokaro : उपायुक्त बोकारो (Bokaro) के निदेसानुसार खनन विभाग के जिला खनन पदाधिकरी के नेतृत्व में चास मुफस्सिल थाना के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन (Illegal Mining) के रोकथाम के लिए छापामारी अभियान (Raid Operation) चलाया गया।

इसमें ग्राम कामनागौरा , पुपुनकी मे कुल पांच जगहों पर अवैध रूप से बालू भंडारित लगभग 68500 घनफिट पाया गया, जिसे जब्त कर सम्बन्धित के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

Share This Article