चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा (चाईबासा) जिले के चक्रधरपुर डिविजन स्थित डांगुवापोसी यार्ड के रेल लाइन से पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।
शव की शिनाख्त पुरतीदिघिया गांव निवासी प्रधान पूर्ती के रूप में की गई। वह रेलकर्मी था।
पुलिस ने बताया कि चक्रधरपुर डिविजन स्थित डांगुवापोसी यार्ड संख्या नौ ब्रिज के पास रेल लाइन पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी।
मृतक प्रधान पूर्ती डांगुवापोसी रेल में उपस्कर अनुभाग डिपो में एमसीएम पद पर कार्यरत थे।
डांगुवापोसी जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।