Jharkhand-Bihar Bandh : नक्सलियों (Naxalites) ने आज गुरुवार को बिहार (Bihar) और झारखंड बंद (Jharkhand Bandh) का ऐलान किया है।
वहीं बंद को लेकर रेलवे (Railway) ने भी अलर्ट जारी किया है। नक्सल प्रभावित इलाकों से गुजरने वाली ट्रेनों (Trains) की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है साथ ही सभी स्टेशनों पर सतर्कता बरतने को कहा गया है।
वहीं अति संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गयी है।
बताते चलें नक्सली नेता कॉमरेड की पत्नी जया हेम्ब्रम (Jaya Hembram) समेत तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में 25 जुलाई गुरुवार को झारखंड-बिहार बंद का ऐलान किया गया है।
रेलवे ने वरीय अधिकारियों के नाम आदेश जारी कर चक्रधरपुर स्टेशन पर बालू भरा बैग, पानी, पंखा और लाइट का इंतजाम करने के साथ एक डीजल इंजन और लाइट इंजन को तैयार रखने को कहा है।