There Has Been a Change in the Operation of Trains : दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल और रांची रेलमंडल में विकासात्मक कार्य चलाये जायेंगे।
इन कार्यों के चलते रांची रेलमंडल के हटिया-मुरी और मुरी-तुलिन रेलखंड में Traffic Block लिया जायेगा। इस ट्रैफिक ब्लॉक के कारण छह और सात जुलाई को रांची रेलमंडल (Ranchi Railway Division) होकर परिचालित होनेवाली 19 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
7 जुलाई को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
– वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू पैसेंजर
– दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस
– बोकारो-स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
– आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर ट्रेन
– धनबाद-रांची-धनबाद एक्सप्रेस
– आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन
– खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन
– टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस
– पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग से चलेगी यह ट्रेन
धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस सात जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के स्थान पर चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी होकर चलेगी।
छह जुलाई को परिवर्तित मार्ग पर चलेगी आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस
आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस छह जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग गया-चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के स्थान पर टोरी-लोहरदगा-रांची होकर चलेगी।
नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित
नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बोकारो स्टील सिटी-मुरी-टाटानगर के स्थान पर बोकारो-पुरूलिया-टाटानगर होकर चलेगी।
जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस का मार्ग बदला
जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस पांच जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना-मुरी-रांची के स्थान पर बरकाकाना-मेसरा-टाटीसिलवे-रांची होकर चलेगी।