Two Trains Canceled in Jharkhand : झारखंड में रेल यात्रियों (Railway Passengers) के लिए महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल झारखंड में चलने वाली 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
वहीं कुछ ट्रेनों में AC कोच की संख्या घटाने का फैसला लिया गया है और साथ ही कुछ ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के डिब्बों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है।
टाटा से हटिया और बरकाकाना जाने वाली 2 ट्रेनें कल रहेंगी रद्द
भारतीय रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 08195/08196 टाटानगर-हटिया-टाटानगर मेमू स्पेशल और ट्रेन संख्या 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर मेमू पैसेंजर ट्रेन रविवार यानी 14 जुलाई को रद्द रहेगी। मुरी-चांडिल रेलखंड (Muri-Chandil Railway Section) पर विकास कार्य की वजह से ब्लॉक लिया जायेगा। इसी कारण से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
हैदराबाद-रक्सौल व मौर्य ट्रेन के कोच संयोजन में होगा बदलाव
रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनों के कोच संयोजन में बदलाव किया जायेगा। ट्रेन संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में 14 अक्टूबर से सामान्य श्रेणी के 2 कोच के स्थान पर 4 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 8 कोच की जगह 7 कोच, वातानुकूलित थ्री टियर के 7 कोच की जगह 6 कोच लगाये जायेंगे।
बिहार, उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच
ट्रेन संख्या 17006 रक्सैल-हैदराबाद में यह सुविधा 17 अक्तूबर से होगी। ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस (मौर्य) में 19 अक्तूबर से सामान्य श्रेणी के 3 कोच के स्थान पर 4 कोच, वातानुकूलित Three Tier के 10 कोच के स्थान पर 9 कोच लगाये जायेंगे।