नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से इन 7 ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल

Central Desk

Railways Canceled these 7 Trains: सिकंदराबाद मंडल (Secunderabad Division) के काजीपेट-बल्हारशाह रेलखंड में Non Interlocking कार्य होना है।

इसकी वजह से सात ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। इसमें सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 24, रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 27, हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 22 और 29, रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 25 जून और दो जुलाई को रद्द रहेगी।

इसके अलावा Patna-Secunderabad special train 24, 26 जून और एक और तीन जुलाई, हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 26 जून, तीन जुलाई व सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 28 जून और पांच जुलाई को रद्द रहेगी।

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य होगा। जिसके कारण Rolling Block लिया जाएगा।

इस कारण रांची रेलमंडल से परिचालित होने वाली टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस पांच जून, सात जून, नौ जून को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी के स्थान पर चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर संचालित होगी।