रेलवे ने हावड़ा रांची वंदे भारत ट्रेन के टाइम टेबल में किया चेंज, 10 जून से…

Central Desk

Ranchi Railway Update: रेलवे ने ट्रेन संख्या 20897 हावड़ा रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के Time Table में चेंज किया है. यह 10 जून से प्रभावी होगा.

इस ट्रेन का हावड़ा प्रस्थान दोपहर 2:35 बजे, खड़गपुर प्रस्थान शाम 4:10 बजे, टाटानगर प्रस्थान शाम 5:50 बजे, चांडिल प्रस्थान शाम 6:41 बजे, पुरुलिया प्रस्थान शाम 7:25 बजे, कोटशिला प्रस्थान रात 8:05 बजे, मुरी प्रस्थान रात 8:27 बजे एवं रांची आगमन रात 10:00 बजे होगा. यह ट्रेन (Train) वर्तमान में हावड़ा से दोपहर 3.45 बजे रवाना होती है. इसका समय 50 मिनट कम किया गया है.

मुरी-रामगढ़ कैट सेक्शन अंतर्गत माइल-नामगढ़ केंट रेलखंड में विकास कार्य को लेकर Block लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 08641/08642 आग्रा- बरकाकाना-आग्रा मेमु पैसेंजर 26, 28 व 30 मई, 02, 04, 06, 09, 11, 13 एवं 16 जून को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08152/06151 बरकाकाना टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल 26, 28 व 30 मई, 02, 04,06,09, 11, 13 एवं 16 जून को रद्द रहेगी.

दक्षिण-पूर्व रेलवे के आग्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 18601 Tatanagar-Hatia Express 29 व 31 मई एवं दो जून को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर संचालित होगी.