हावड़ा-रांची वंदे भारत ट्रेन का रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Howrah-Ranchi Vande Bharat Time Change: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 20897 हावड़ा-रांची वंदे भारत (Howrah-Ranchi Vande Bharat) एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी में परिवर्तन किया है।

10 जून से यह ट्रेन बदले हुए Time Table से चलेगी, जिसके लिए रेलवे ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

शेड्यूल के अनुसार हावड़ा प्रस्थान 14:35 बजे, खड़गपुर आगमन 16:08 बजे प्रस्थान 16:10 बजे, टाटानगर आगमन 17:45 बजे प्रस्थान 17:50 बजे, चांडिल आगमन 18:40 बजे प्रस्थान 18:41 बजे, पुरुलिया आगमन 19:23 बजे प्रस्थान 19:25 बजे, कोटशिला आगमन 20:04 बजे प्रस्थान 20:05 बजे, मूरी आगमन 20:25 बजे प्रस्थान 20:27 बजे एवं रांची आगमन 22:00 बजे होगा।

Share This Article