Protest Waqf Amendment Bill: रांची में आमया संगठन वक्फ संशोधन विधेयक और नए कानून का विरोध करने के लिए 13 अप्रैल, 2025 को राजभवन के सामने महाधरना आयोजित करेगा। संगठन के अध्यक्ष एस अली ने बताया कि धरना सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर संशोधनों को वापस लेने की मांग करेगा।
एस अली ने कहा कि धरने में विभिन्न संगठनों के लोग शामिल होंगे। उनका आरोप है कि वक्फ कानून में किए गए बदलाव समुदाय के हितों के खिलाफ हैं। संगठन ने केंद्र सरकार से तत्काल इन संशोधनों को रद्द करने की अपील की है।
आमया संगठन ने धरने को शांतिपूर्ण रखने की बात कही है और लोगों से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है। पुलिस प्रशासन को भी आयोजन की सूचना दे दी गई है ताकि व्यवस्था सुचारू रहे।