मासूम के ऊपर गिरी गर्म चाय, बुरी तरह झुलसा बच्चा

Central Desk
1 Min Read

Child Burnt by Hot Tea : साहिबगंज (Sahibganj ) जिले के राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मनसिंहा (Mansingha) गांव में शनिवार की सुबह एक 9 वर्षीय मासूम गर्म चाय से बुरी तरह से झुलस गया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मनसिंहा गांव (Mansingha village) निवासी नूर जमाल का 9 वर्षीय बेटा बाबुल शेख घर में खेल रहा था इसी दौरान वह खेलते-खेलते रसोई में चला गया। रसोई में चूल्हे पर चाय बन रहा था। तभी अचानक चाय बच्चों के ऊपर गिर गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया।

घटना के बाद आनन-फानन में परिजन बच्चे को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले कर पहुंचे जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर सादिक अंसारी ने प्राथमिक इलाज के बाद बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची RIMS रेफर कर दिया।

Share This Article