Rameshwar Oraon and Dheeraj Sahu visited Lohardaga : मंत्री डॉ रामेश्व र उरांव (Rameshwar Oraon) एवं पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू( Dheeraj Sahu) ने कुडू प्रखंड के ग्राम ककरगढ़, लापुर, रानी टोंगरी और महूंगांव का दौरा किया।
मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के समक्ष क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं को आवेदन के माध्यम से रखा।
पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार से किया जा रहा है। हमारी सरकार विकास के कार्य के लिए कृत संकल्पित है।
मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि विधायक मद से सड़कों का निर्माण झारखंड सरकार के जरिए किया जा रहा है। विधायक मद से भी प्राथमिकता कर आधार पर PCC पथ का निर्माण किया जा रहा है। अन्य समस्याओं का भी निदान किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य से संबंधित, बिजली आदि समस्या रखीं। मंत्री ने मौके पर उपस्थित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से बात कर जल्द ही समस्याओं का निदान करने की बात कही।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, जिला कांग्रेस महासचिव हाजी अब्दुल जबारुल, सचिव संदीप मिश्रा उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।