रामगढ़ : JBVNL के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में लगी भीषण आग, करोड़ो का नुकसान

Central Desk
1 Min Read

Fire in JBVNL TRW : रामगढ़ (Ramgarh) में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (TRW) में सोमवार की देर रात भीषण आग (Fire) लग गई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसमान में धुएं का गुब्बार दिखने लगा। जिसके बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी।

जिसके बाद मिलिट्री फायर ब्रिगेड, CCL और टाटा वेस्ट बोकारो घाटों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया।

करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस भयावह आग के कारण JBVNL को करोड़ों रुपये के नुकसान होने की संभावना है।

वर्कशॉप में रखे ट्रांसफार्मर, तेल और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गए है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं दूसरी ओर आग लगने के कारण Ramgarh जिले के उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप को सुचारू रूप से संचालित होने में काफी समय लगेगा।

हालांकि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। JBVNL के SDO ने बताया कि कर्मियों द्वारा सूचना दी गई, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी।

Share This Article