Firing on Bharatmala Project : रामगढ़ (Ramgarh) जिले के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियातू के समीप शनिवार की दोपहर भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) पर हुए फायरिंग कांड (Firing) की जिम्मेदारी कुख्यात अमन साहू गिरोह (Aman Sahu Gang) के सदस्य मयंक सिंह (Mayank Singh) ने ली है।
मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना को अपनी कार्रवाई बताया और परियोजना से जुड़ी कंपनी को चेतावनी भी दी।
मयंक सिंह ने लिखा, “बर्बरीक प्रोजेक्ट में जो घटना हुई है, वह मैंने करवाई है। कंपनी वालों को मेरी यह आखिरी चेतावनी है। आपको क्या लगता है, बिना मुझे मैनेज किए आप काम करके निकल पाएंगे?”
इसके साथ ही उसने आगे धमकी देते हुए कहा, “आपने हमें इग्नोर किया, इसलिए आज आपके कान का पर्दा खोलने के लिए दिवाली मनाई है। अगली बार होली खेलेंगे, वो भी खून की।”
बताते चलें शनिवार दोपहर अपराधियों ने गोला-चारु पथ पर पांच राउंड फायरिंग की। इस घटना के दौरान भारतमाला परियोजना में कार्यरत कर्मियों को काम बंद करने की चेतावनी दी गई।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।