Ramgarh Mega Ticket Checking : धनबाद मंडल में बुधवार को एक बार फिर बड़े स्तर पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान (Mega Ticket Checking Campaign) चलाया गया।
इस दौरान 1878 यात्रियों को अनाधिकृत रूप से पकड़ा गया है। उनसे लगभग 10 लाख रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया है।
इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि धनबाद मंडल के विभिन्न खण्डों में मेगा टिकट चेकिंग अभियान के साथ-साथ धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में गहन Ticket Checking चलाया गया।
अभियान के फलस्वरूप कुल 1878 यात्रियों को पकड़ा गया। जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे। इस दौरान उनसे 09 लाख 98 हज़ार 55 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई।
अभियान में लगाए गए थे रेलवे के 170 कर्मी
चेकिंग अभियान में 170 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था। चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग किया गया। मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
धनबाद मंडल द्वारा इस प्रकार का Ticket Checking Campaign पहले भी चलाया गया है और भविष्य में आगे भी जारी रहेगा।
इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है, ताकि वे अगली बार टिकट लेकर यात्रा करें। उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।