रामगढ़: गुणवत्तापूर्ण सुविधा तथा कायाकल्प (भारत सरकार) के मानकों का पूर्ण तरीके से पालन करने के लिए रामगढ़ जिला स्थित सदर अस्पताल को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रसव एवं शल्य कक्ष के संबंध में दिए गए लक्ष्य मानकों तथा अन्य मानकों का भी सदर अस्पताल में पूर्ण रुप से पालन किया जा रहा है।
साथ ही सिविल सर्जन ने उपाधीक्षक, डीपीएम एनएचएम, अस्पताल प्रबंधक एवं अस्पताल कर्मियों सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी।