रामगढ़ सुशीला देवी मर्डर केस : एक और आरोपी गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Ramgarh Sushila Devi Murder Case : रामगढ़ शहर के छोटकी मुर्राम के विद्यानगर मोहल्ले में 60 वर्षीय शुशीला देवी हत्याकांड (Sushila Devi Murder Case) मामले में रामगढ़ पुलिस ने एक और आरोपित को पकड़ ली है।

इस मामले की जानकारी बुधवार को SP Dr. Bimal Kumar ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त रेलवेकर्मी अशर्फी प्रसाद के घर में बीते 30 मई को उनकी पत्नी सुशीला देवी की हत्या, कर नकदी एवं आभूषण लूट पाठ कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से घर में अगजनी कर सनसनी खेज की घटना का नाम दिया गया था।

इस मामले में रामगढ़ थाना कांड संख्या 150/24 के तहत मामला दर्ज कर 72 घंटे के अंदर तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दी गई। इसी मामले में चौथा आरोपी मगनपुर गोला निवासी कासिफ मून अमीन को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार काशिफ के पास से दो जोड़ा चांदी का पायल, एक जोड़ा चांदी का बिछिया, एक गमछा में 8 चाबी और दूसरे गमछा में दो चाबी सहित अन्य सामान जब्त किया गया। SP ने बताया कि कांड में एक अन्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article