Ramgarh Sushila Devi Murder Case: रामगढ़ शहर के विद्यानगर मोहल्ले में सुशीला देवी (60) की हत्याकांड में पुलिस ने जब CCTV फुटेज को खंगाला तो कई संदिग्ध नजर आए।
इसमें चार ऐसे संदिग्ध नजर आए हैं, जिसका आयु वर्ग दर्ज FIR के अनुसार मैच करता है। 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के बीच में चार ऐसे संदिग्ध अपराधी (Suspected Criminal) नजर आए हैं, जो सुबह 9 बजे के आसपास विद्यानगर मोहल्ले में घुसे थे।
Black t-Shirt और टोपी पहना हुआ एक युवक, ब्लैक शर्ट और क्रीम कलर का पैंट पहना हुआ एक युवक जिसने अपना चेहरा गमछा से ढंका हुआ था, तीसरा जिंस-शर्ट और टोपी लगाया हुआ युवक CCTV कैमरे में कैद हुआ है।
इसके साथ ही लेगिंग्स और कुर्ती पहनी हुई एक लड़की भी CCTV कैमरे में संदिग्ध अवस्था में कैद की गई है। लड़की और जींस शर्ट पहने हुए युवक के पास बैग और पर्स मौजूद है।
बाकी दो युवकों के पास ना तो बैग था और ना ही कोई सामान। यह चारों लोग एक-एक कर अलग-अलग होकर विद्यानगर मोहल्ले में घुसे हैं।
सुशीला निवास के पास एक साथ दिखे चारों संदिग्ध
जब अशर्फी प्रसाद के घर ‘सुशीला निवास’ के पास चारो लोग पहुंचे हैं तब उन्हें एक साथ मोहल्ले वालों ने भी देखा। कुछ के चेहरे पर दाढ़ी है और कुछ क्लीन सेव में भी हैं। लड़की का Dress भी दो रंग में है। अब पुलिस उन अपराधियों को पकड़ने में जुटी हुई है।
आसपास के लोगों ने भी उन शातिर अपराधियों को देखा है। जिस तरीके का हुलिया मोहल्ले वासियों ने पुलिस को बताया, CCTV में भी वैसा ही हुलिया पुलिस को भी नजर आया है।