Ramgarh Voting: सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रजरप्पा (Rajrappa) के बूथ नंबर 196 पर अपना वोट डाला है।
सोमवार को वे दोनों एक साथ अपने घर से निकले और कुछ ही दूर पर स्थित मतदान केंद्र (Polling Booth) पर पहुंच कर उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दिया।
इस दौरान चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विकास की लहर चल रही है। हर मतदाता पूरे जोश में है। इस बार भी BJP और उनके गठबंधन की सरकार बनेगी।
उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और सबसे पहले जिम्मेदारी मतदान करना है। विधायक सुनीता चौधरी ने भी आम नागरिकों से Vote डालने की अपील की है।