झारखंड

लगातार हो रही बारिश के कारण बढ़ा पतरातू डैम का जलस्तर, खोले गए तीन फाटक

Patratu Dam Three Gates Open : बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और विभिन्न पहाड़ी नदियों के मिलने की वजह से रामगढ़ (Ramgarh) स्थित पतरातू डैम (Patratu Dam) का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है।

जिसके बाद खतरे के निशान से नीचे रखने यानि कि 1328 रेडियस लेवल जलस्तर को बनाये रखने के लिए रविवार को डैम का एक और फाटक (Gate) खोल दिया गया।

बताते चलें जल निकासी का कार्य के लिए कल यानी शनिवार को ही एक फाटक खुला था।

PTPS के अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे नलकारी नदी के पास ना जाएं और न ही जानवरों को जाने दें।

उनका कहना है कि विभिन्न स्रोतों से पानी आने के कारण डैम का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है  जिसके कारण तीन फाटक खोले गए है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker