Garhwa Young Man Death : गढ़वा (Garhwa) जिले के रमना प्रखंड मुख्यालय के बाजार टोला निवासी सुग्रीव पासवान के 23 वर्षीय बेटे ओम प्रकाश पासवान की कर्नाटक में मौत हो गई।
ओम प्रकाश पासवान एक माह पूर्व ही कर्नाटक (Karnataka) में मजदूरी करने गया था।
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व काम करने के दौरान अचानक पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे स्थानीय अस्पताल (Local Hospital) ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
सोमवार को शव घर पहुंचते ही पूरे गांव में मातम फैल गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सोमवार की सुबह स्थानीय श्मशान घाट (Graveyard) पर उसका अंतिम संस्कार किया गया।