Attack on Rims Doctors : राजधानी Ranchi स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल RIMS के 7 डॉक्टरों (Doctors) पर एक दुकान संचालक और उसके लोगों ने अचानक अटैक (Attack) कर दिया। इस मामले में सदर थाना में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
घटना में घायल डॉक्टर तनय ने पुलिस को बताया कि वह बेकलोफेन दवा लेने के लिए डॉक्टर अनुपम शानू पटेल के साथ मेडिकल हाल गया था। उन्होंने दवा लेने के बाद पेमेंट भी किया, लेकिन खरीदी गई दवा एक्सपायरी (Expiry Medicine) थी।
इस कारण उन्होंने दुकान में मौजूद कर्मचारियों से दवा वापस लेने को कहा। मगर उन्होंने दवा वापस लेने से इनकार कर दिया और गाली गलौज शुरू करने लगे।
इसी बीच कर्मचारियों ने फोन कर दवा दुकान के मालिक साकेत को बुला लिया। इस पर साकेत तुरंत मौके पर पहुंचा और उसने दोनों डॉक्टरों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
विकलांग डॉक्टर को धक्का दे दिया
डॉक्टर अनुपम शानू शारीरिक रुप से दिव्यांग है, उन्हें बदमाशों ने धक्का देकर रोड पर गिरा दिया। इससे अनुपम के कंधे और हाथ पर गहरी चोट लग गई।
इस दौरान आरोपियों ने सोने का चेन, 10 हजार रुपये और एक्सपायरी दवा भी छीन लिया। आरोपी दुकानदार साकेत ने फोन कर अन्य लोगों को मौके पर बुलाया।
इसपर कार से अंजनी कुमार, संजीव, मनोज, दीपक, अभय, विनोद, गोलू सहित कई लोग पहुंचे और मारपीट करने लगे। डॉक्टरों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई।
केंद्रीय मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
घटना के बाद जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से राज्य में केंद्रीय मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लगाने की मांग की है। घायल डॉ तनय न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती है।
आरोपियों ने डाक्टर रंजीत का मोबाईल फोन छीन लिया। साथ ही सोनू और विशाल पर भी पत्थर से हमला किया गया। इससे सोनू के आंख के पास गहरी चोट लग गई और डॉक्टर विशाल का हाथ टूट गया है।