Attack on crusher plant in Ormanjhi : राजधानी Ranchi के ओरमांझी (Ormanjhi) थानांतर्गत NEPL क्रशर प्लांट (Crusher Plant) पर बुधवार की देर रात एक आपराधिक गिरोह ने हमला (Attack) किया।
घटना में अपराधियों ने प्लांट में खड़ी दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और मजदूरों के साथ बर्बरता से मारपीट भी की।
आधा दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुंजा गांव स्थित क्रशर प्लांट पर करीब आधा दर्जन अपराधी अचानक पहुंचे। आते ही उन्होंने मजदूरों के मोबाइल फोन छीन लिए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद अपराधियों ने प्लांट में खड़ी एक हाइवा और एक पोकलेन मशीन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी जंगल की ओर फरार हो गए।
घटना के वक्त प्लांट का मालिक मौके पर मौजूद था। हालांकि, अपराधियों के डर से उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया। घटना के बाद प्लांट में सन्नाटा पसरा हुआ है।
अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू
इधर आगजनी की सूचना मिलते ही ओरमांझी पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों की मदद से आग बुझाई। रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल और सीनियर एसपी की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।
अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।