Encroachment Drive on HEC land : राजधानी Ranchi में हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (HEC) की जमीन पर सैकड़ो नहीं बल्कि हजारों लोगों ने कब्जा कर रखा है लेकिन अब ऐसा करने वालों को सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि उनके खिलाफ कड़ा एक्शन शुरू हो गया है।
अतिक्रमण कार्यों को हटाने के लिए अभियान शुरू हो चुका है इस कड़ी में रविवार को जमीन पर अवैध रूप से बने मकान-दुकान समेत निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
दिन में 11 बजे शुरू हुई कार्रवाई शाम करीब 5 बजे तक चली। सदर SDO से निर्देश मिलने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई का नेतृत्व अरगोड़ा के अंचलाधिकारी (CO) सुमन सौरभ, एचईसी प्रबंधन से आरके झा समेत अन्य कर रहे थे।
एहतियात के तौर पर जगन्नाथपुर थाना पुलिस के अलावा काफी संख्या में जवानों को तैनात किया गया था।
JCB का एक्शन चालू
बताया जाता है कि 6 घंटे की इस कार्रवाई में 60 से अधिक मकान-दुकान को जमींदोज कर दिया गया। एचईसी के मुख्य प्रवेश द्वार के डिबडीह रोड में भुसूर कटिंग तक जेसीबी से सभी अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए दोबारा निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी गई।
इस बीच हंगामे के साथ लोगों में भगदड़ मची रही। एचईसी, रांची जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आशियाना टूटता देख आक्रोशित हुए लोगों ने अभियान को रोकने का प्रयास किया।
गुहार लगाने वालों को दो दिनों की मोहलत
बताया जाता है कि अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलता देख लोगों ने अधिकारियों को घर में बुजुर्ग, बीमार और प्रसूता के होने की दुहाई दी।
कुछ लोगों ने घरों में मवेशियों के भी होने की जानकारी दी। ऐसे लोगों ने अधिकारियों से सुरक्षित स्थान पर सामान, परिजनों और मवेशियों को ले जाने के लिए समय मांगा।
महिलाओं-बच्चों को रोता-बिलखता देख अधिकारियों ने उन्हें दो दिनों का समय दिया है।