बिरसा मुंडा जेल ब्रेक मामला : 6 कक्षपाल निलंबित, SIT गठित

Digital Desk
2 Min Read

Birsa Munda Central Jail: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से उग्रवादी समीर तिर्की उर्फ शाकिर तिर्की के फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है।

जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आने के बाद छह कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया है।

जेल IG सुदर्शन मंडल ने जेल ASI तुषार गुप्ता की अनुशंसा पर शनिवार को यह आदेश जारी किया।

लापरवाही बनी वजह

निलंबित कक्षपालों में बीचा मुंडा, सतन नायक, सोमन लोहार, राकेश कुमार सिंह, रामजीत महतो और गोपालजी सिंह का नाम शामिल है।

जांच रिपोर्ट में सामने आया कि 12 नंबर वार्ड में तैनात कक्षपालों ने गिनती में लापरवाही बरती, जिससे कैदी के भागने की जानकारी नहीं मिल सकी।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे हुआ फरार

गुरुवार को आजीवन कारावास की सजा काट रहा समीर तिर्की जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया।

हैरानी की बात यह रही कि जेल प्रशासन को इस घटना की जानकारी दो दिन बाद कैदियों की गिनती के दौरान मिली।

SIT गठित

रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा ने कैदी की तलाश के लिए SIT का गठन किया है। टीम का नेतृत्व सदर DSP कर रहे हैं। टीम ने गुमला स्थित घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है।

परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए विविध स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

प्रशासन ने जेल के सुरक्षा इंतजामों की भी समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article