ओरमांझी में रिंग रोड के पास बैरिकेडिंग तोड़कर रांची की ओर निकले भाजयुमो कार्यकर्ता

Central Desk
1 Min Read

BJYM Rally : राजधानी Ranchi के मोरहाबादी मैदान (Morabadi Ground) में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की युवा आक्रोश रैली (Rally) में शामिल होने के लिए राज्य भर के अलग-अलग जिलों से भारी संख्या में कार्यकर्ता आ रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर पुलिस जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है।

लेकिन इसके बावजूद कार्यकर्ता रैली में शामिल होने की अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

ओरमांझी (Ormanjhi) में भी पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन करते हुए बैरिकेडिंग को जबरन हटाया और वहां से रांची की ओर बढ़ गए।

Share This Article