इरबा के हलदामा गांव के लोगों ने किया वोट बहिष्कार नेताओं के खिलाफ निकाली भड़ास

Central Desk
1 Min Read

People of Haldama village Boycotted the vote.: शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची से 20 किलोमीटर दूर इरबा के पास हलदामा (Haldama ) गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार (Vote Boycott) किया है।

ग्रामीणों ने कहा है कि वोट देने के बाद नेता कुछ नहीं करते हैं। उनके गांव की हालत इस बात का गवाह है। कहा, वे हर बार Voting करके देख चुके हैं। लेकिन उनको हर बार निराशा हाथ लगी है। इसलिए इस बार उन्होंने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

Share This Article