Ranchi CCL News : रांची के खलारी (Khalari) स्थित CCL एनके एरिया की विश्व बैंक संपोषित KDH परियोजना की कोयला खदान में काम कर रहे मजदूरों के साथ ग्रामीणों ने शनिवार रात जमकर मारपीट की है।
घटना में चार कर्मचारी घायल हुए हैं, जिन्हें डकरा अस्पताल (Dakra Hospital) में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने मजदूरों से कहा है कि वे काम बंद कर दें।
कोयला खदान (Coal Mine) के घायल कर्मियों ने बताया कि हमला करने वालों की संख्या 10 के आसपास थी। वे सभी लोग जामुनदोहर बस्ती के रहने वाले हैं। उन्हीं लोगों ने उनके साथ मारपीट की। ग्रामीणों ने खदान में काम कर रहे लोगों से कहा कि वे काम बंद कर दें। यदि काम बंद नहीं किया तो उसका परिणाम उन्हें भुगतना होगा।
CCL प्रबंधन के PO अनील कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिस से बात करके दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि हमलोग मारपीट करने वालों की पहचान करने में लगे हुए हैं, ताकि उन्हें नामजद अभियुक्त बनाया जा सके। श्रमिक संगठन के लोगों ने घटना के विरोध में रात से ही पूरे परियोजना का काम बंद करा दिया है।