Strict Traffic Rules in Ranchi : रांची की ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को फॉलो करने के लिए कमर कसी हुई है। वाहन चालकों को असावधानी बरतने पर जुर्माना चुकाना पड़ रहा है।
याद रखिए, अब चंद दिनों के बाद नया साल शुरू होने वाला है और बेशक इसमें मौज मस्ती का माहौल रहेगा। लेकिन, अगर ट्रैफिक नियमों को तोड़ा गया तो ट्रैफिक पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। वाहन जब्त कर जुर्माना (Fine)भी वसूला जाएगा।
ट्रैफिक SP कैलाश करमाली ने बताया कि लोग नए साल (New Year) का जश्न अभी से मनाना शुरू कर चुके हैं। कोई भी चालक अधिक शराब पीकर (Drunk) गाड़ी चलाते पकड़ा गया तो उनके वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।
इन लोगों को नहीं छोड़ेगी ट्रैफिक पुलिस
पिछले कुछ दिनों से Ranchi ट्रैफिक पुलिस द्वारा अधिक शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस लगातार ड्रिंक एंड ड्राइव (Drink and Drive) अभियान चल रही है।
आंकड़े के अनुसार 1 से लेकर 27 दिसंबर तक चलाए गए इस अभियान के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में से 2300 वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर (Breathalyzer) के जरिए जांच की गई।
इसमें 25 ऐसे वाहन चालक पकड़े गए, जो निर्धारित मापदंड से अधिक शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान तय होता है कि जुर्माना कितना निर्धारित करना है। कोर्ट द्वारा वाहन चालक को पहली बार में दस हजार रुपये जुर्माना या फिर छह माह की सजा देती है।
तीन साल के भीतर अगर दूसरी बार पकड़ाए तो 15 हजार जुर्माना या फिर दो साल की सजा का प्रावधान है।