Garbage Collection not Happening Regularly: शहर की सफाई व्यवस्था एक बार फिर से बेपटरी हो गयी है। मोहल्लों में एक-एक सप्ताह बाद निगम के फूड़ा वाहनों (Blown Vehicles) के आने के कारण लोग बाहर खुले जगहों पर कचरा फेंकने को मजबूर हैं।
वहीं, नियमित रूप से कचरे का उठाव नहीं होने से डस्टबिन में रखे कचरे से बदबू आ रही है, यह स्थिति पिछले एक माह से बनी हुई है। गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए निगम अभियान चला रहा है।
लोग गीला व सूखा कचरा अल्ग अलग Dustbin में रख रहे हैं, लेकिन निगमकर्मियों के नियमित नहीं आने के कारण लोग घरों में बदबू मारते ही इस कचरे की नाले या खुले में फेंक दे रहे हैं, Helpline Number पर करें शिकायत शहर के जिन मोहल्ले में नियमित रूप से कचरे का उठाव नहीं हो राग है, वहाँ के लोगों के लिए निगम ने हेलब्लइन नंबर 18005701235 जारी किया है।