चार करोड़ के लालच में बहू पर चाकू से हमला, पति समेत चार पर केस दर्ज

Digital Desk
1 Min Read

Ranchi Crime News: हिनू निवासी शुभांगी मिश्रा ने पति समेत ससुरालवालों पर चार करोड़ रुपये दहेज मांगने और चाकू से हमला करने का आरोप लगाते हुए डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दहेज के लिए साजिश

शुभांगी ने बताया कि ससुरालवालों ने पति आयुषमान शर्मा के अपहरण की झूठी कहानी बनाकर चार करोड़ रुपये की मांग की।

पैसे देने से इनकार करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई।

चाकू से किया हमला

शिकायत में कहा गया है कि जब उसने पैसे देने से मना किया तो देवर आर्यमान सिंह ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

इसके बाद 24 फरवरी को दोबारा मारपीट की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

जांच में जुटी पुलिस

शुभांगी ने पति आयुषमान शर्मा, देवर आर्यमान सिंह, ससुर विनोद विश्वकर्मा समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article