रांची DC ने किया झंडोत्तोलन

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में DC , राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha)ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, उप विकास आयुक्त, दिनेश यादव सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Digital Desk
1 Min Read
1 Min Read

Ranchi DC hoisted the flag: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में DC , राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha)ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, उप विकास आयुक्त, दिनेश यादव सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

मौके पर उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने वीर शहीदों के कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए और इस देश के उत्थान के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।

वहीं दूसरी ओर उपायुक्त ने अपने आवासीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस शुभ अवसर पर सभी जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

समारोह में उप-विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव,अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, परीक्ष्यमान सहायक दण्डाधिकारी -सह- सहायक समाहर्ता, आदित्य पांडेय, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, अपर समाहर्त्ता रामनारायण सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

TAGGED:
Share This Article