झारखंड

रांची के नये उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ग्रहण किया पदभार

Ranchi DC Manjunath Bhajantri : रांची के नये उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Manjunath Bhajantri) ने Ranchi DC के तौर पर आज 28 नवंबर को पदभार ग्रहण किया।

उपायुक्त कार्यालय कक्ष में Varun Ranjan ने उन्हें पदभार सौंपा।

बताते चलें मंजूनाथ भजंत्री दोबारा रांची के DC बनाए गए है। इससे पहले अक्टूबर में ही मंजूनाथ भजंत्री को रांची का उपायुक्त बनाया गया था।

इसी बीच चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही 15 अक्टूबर को भाजपा के शिष्टमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार से मिलकर मंजूनाथ भजंत्री को रांची के उपायुक्त पद से तत्काल हटाने की मांग की थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker