रांची DC ने SSP की अनुशंसा पर 5 अपराधियों को किया जिला बदर

Central Desk
1 Min Read

Ranchi News: रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा (Chandan Kumar Sinha) के अनुशंसा पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को पांच अपराधियों को जिला बदर और आठ अपराधियों को थाने में हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया है।

जानकारी के अनुसार जिला बदर (District Badar) किये गये अपराधियों में आनन्द वर्मा ,बलिराम साहू ,विजय सिंह उर्फ गेंदा सिंह, संदीप प्रधान उर्फ संदीप थापा

और राजीव कुमार उर्फ बिट्टू मिश्रा शामिल है। जबकि आठ अपराधियों (Criminals) आकाश कुमार गुप्ता, कारो पाहन ,छोटू लोहरा , मनमोहन लोहरा, अभिषेक शर्मा, मो मुस्तफा उर्फ डुडू ,अनिल कुमार सिंह और सुभाष साहू को थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया है।

Share This Article