Dead Body Near Rukka Dam : राजधानी Ranchi के रुक्का डैम (Rukka Dam) के पास से चार युवकों का शव बरामद किया गया है। जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतकों में तीन युवक चुट्टू गांव और एक युवक नेवरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। जिनमें मकसूद अंसारी (30 वर्ष), शाहिद नुरुल्लाह (23 वर्ष), आसिफ (24 वर्ष) और साहेब अंसारी (35 वर्ष) शामिल है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार चारों घर से मछली मारने के लिए रुका डैम गए हुए थे। इसके बाद मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तालाब के पास शव पड़े हुए हैं।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और Dead Body को बरामद का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले में सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि ठनका की वजह से चारों की मौत हुई है। चारों युवकों के बाल पीछे से जले हुए हैं जिसको लेकर यह बात कही जा रही है।
वहीं दूसरी और परिजनों ने Murder की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।