Ranchi DRM Appeals to Railway Workers to Vote : रांची के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) जसमीत सिंह बिंद्रा (Jasmeet Singh Bindra) ने अपने सभी रेल-कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि 25 मई का दिन रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान का दिन है।
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि सभी रेल कर्मी रांची हटिया (Ranchi Hatia) क्षेत्र में प्रतिनियुक्त हैं, उनसे आग्रह है कि 25 मई के दिन वे अपने मतदाता के अधिकार का पालन करें।
Polling Booth जरूर जाये और अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें। यह आपका अधिकार ही नहीं कर्तव्य है।
आप अपने मनचाही सरकार को चुन सकते हैं, अपने प्रतिनिधि को चुन सकते हैं और लोकतंत्र (Democracy) में अपना योगदान प्रदान कर सकते हैं। यह पावन दिन पावन पर्व है।