आलमगीर के बाद अब इन दो मंत्रियों पर ED की नजरें, समन भेजने की तैयारी!

Central Desk
1 Min Read

Ranchi ED: टेंडर घोटाला मामले में मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के बाद अब राज्य के दो और मंत्रियों पर ED की नजरें हैं।

सूत्रों की मानें, तो ED इस मामले में मंत्री बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन को समन भेजने की तैयारी कर रही है। संभावना जतायी जा रही है कि ED इन दोनों मंत्रियों को इसी महीने पूछताछ के लिए बुला सकती है।

24 मई को IAS मनीष रंजन से होनी है पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक, ED को टेंडर घोटाला (Tender Scam) के तार इन दोनों मंत्रियों से भी जुड़ते हुए दिख रहे हैं।

दावा किया जा रहा है कि टेंडर में कमीशन के खेल के दायरे में कई मंत्री और अधिकारी हैं। IAS मनीष रंजन को भी ED ने इसी मामले में समन किया है। मनीष रंजन से ED 24 मई को पूछताछ करनेवाली है।

इधर, सांसद Nishikant Dubey ने दावा किया है कि ED की कार्रवाई में जो डायरी और कैश बरामद हुए हैं, उसमें हफीजुल हसन और बादल पत्रलेख का भी नाम है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article