‘आतंक का अंत’… हथियारों के जखीरे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा 18 लाख का इनामी

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Terror in Jharkhand: झारखंड में आतंक का नाम बन चुका TPS (तराईपूर्णा कमेटी) का रिजनल कमांडर और सेकेंड सुप्रीमो आक्रमण गंझू आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया।

18 लाख के इनामी आक्रमण को उसकी पत्नी नीलम देवी समेत चार लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

चतरा एसपी विकास पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि आक्रमण गंझू अपने साथियों के साथ इलाके में मौजूद है।

इसके बाद SDPO संदीप सुमन के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने मौके से आक्रमण गंझू, उसकी पत्नी नीलम देवी, सचिन कुमार और अमृत गंझू को गिरफ्तार किया।

हथियारों का जखीरा बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आक्रमण के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए –

US मेड राइफल
तीन अन्य रायफलें
सात पिस्टल
5000 से ज्यादा कारतूस
हुंडई क्रेटा कार
सात मोबाइल फोन और डोंगल

आतंक का ‘वॉन्टेड चेहरा’

आक्रमण गंझू पर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था, जबकि टेरर फंडिंग के मामले में NIA ने तीन लाख रुपये का इनाम रखा था।

झारखंड के अलावा अन्य राज्यों में भी उसके खिलाफ 70 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तारी से बिखरेगा संगठन

एसपी विकास पांडेय ने कहा कि आक्रमण गंझू की गिरफ्तारी से TPS संगठन को बड़ा झटका लगा है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पूछताछ कर रही है।

पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि झारखंड में टीपीसी संगठन की कमर टूट जाएगी।

हालांकि पुलिस की जांच जारी है और अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

Share This Article