BIT मेसरा में रैगिंग का विरोध करने पर छात्रों के बीच शुरू हुई थी मारपीट , जानिए पूरा मामला…

Central Desk
2 Min Read

Ragging in BIT Mesra : BIT मेसरा के पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College) में गुरुवार को छात्रों के बीच हुई मारपीट में एक छात्र की मौत (Death) हो गई। मृत छात्र की पहचान मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष के छात्र राजा कुमार पासवान (19) के रूप में हुई है।

रैगिंग के विरोध में शुरू हुई मारपीट

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कॉलेज में फ्रेशर्स डे कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान एक सीनियर छात्र, जूनियर छात्रा की फोटो खींच रहा था और रैगिंग (Ragging) कर रहा था।

छात्रा के साथ रैगिंग होता देख राजा ने इसका विरोध किया। जिसके बाद सीनियर छात्रों ने राजा के साथ मारपीट शुरू कर दी।

करीब 15 सीनियर छात्रों ने राजा को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई, कान का पर्दा फट गया और सिर पर गंभीर चोटें आईं।

हालत बिगड़ने पर राजा को उसके पिता ने पहले घर और फिर सदर अस्पताल ले गए। वहां से उसे RIMS रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

राजा के पिता और परिवार के अन्य सदस्य शनिवार को बेटे का शव लेकर कॉलेज पहुंचे और दोषी छात्रों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर सीनियर छात्रों और एक गार्ड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

घटना में शामिल 15 छात्र निलंबित

इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने घटना में शामिल 15 छात्रों को निलंबित कर दिया है। इनमें से 14 छात्र हॉस्टल नंबर-2 और एक छात्र हॉस्टल नंबर-1 में रहते थे। कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि जांच में पुलिस का पूरा सहयोग किया जा रहा है।

Share This Article