FIR Against RIMS Students : 29 जुलाई को राज्य के सबसे बड़े अस्पताल RIMS के मेडिकल छात्रों ने मारपीट की थी। ऐसे 40 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
रिम्स के पास नया टोली निवासी अनमोल कुजूर ने Ranchi के बरियातू थाने में रिम्स के 40 छात्रों और कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा
थाने में दिए आवेदन में बताया गया है कि 29 जुलाई की रात अनमोल अपने दो दोस्तों सागर टूटू और विपिन उरांव के साथ रिम्स के गेट के पास खड़े थे।
उसी समय रिम्स के हॉस्टल के करीब 30-40 छात्र और कर्मचारी आए और पूछा कि तुम लोग वहां क्यों खड़े हो।
इसके बाद सभी ने उस पर हमला कर दिया, जब वह मारपीट करते हुए भागने की कोशिश करने लगा तो आरोपियों ने पहले जातिसूचक गाली देते हुए उसका पीछा किया और फिर उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा।
इस घटना में वह घायल हो गया। शोरगुल सुनकर कॉलोनी के लोग वहां पहुंचे और उसे बचाया। इसी क्रम में आरोपी अपने दोस्त सागर टूटी को हॉस्टल ले गया, जहां उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया।