Ranchi Molestation Case : सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी करने (Molest) के आरोपी फिरोज अली (Firoz Ali) को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गौरतलब है कि स्कूली बचियों के साथ छेड़खानी के मामले में CM Hemant Soren ने संज्ञान लिया था। कोतवाली थाना में फिरोज अली के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के POCSO Act की धाराएं भी लगाई गई हैं।
लोहार बाजार इलाके से किया गया था अरेस्ट
बता दें कि रांची पुलिस की टीम ने फिरोज अली को लोअर बाजार इलाके से अरेस्ट (Arrest) किया था।
जेल जाने से पहले अपने इकबालिया बयान में उसने ने जो खुलासे किए हैं उसके मुताबिक फिरोज की शादी की उम्र जाने के बाद भी उस पर दर्ज आपराधिक मामलों की वजह से उसकी शादी नहीं हुई।
शादी नहीं होने के कारण फिरोज को कम उम्र की लड़कियों का शरीर छूने का मन करता था।
कहा कि उसने न सिर्फ कन्या पाठशाला की छात्राओं के साथ छेड़खानी नहीं की, बल्कि इससे पहले अन्य स्कूलों के आसपास जाकर भी वह लड़कियों को परेशान करने और उन्हें गंदी नीयत से छूने का घिनौना काम कर चुका है।
वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तारी
बता दें कि Video वायरल होने के बाद पुलिस ने जब फिरोज के घर दबिश दी तो वह दीवार कूद कर भाग गया और अपने रिश्तेदार मोहम्मद जसीम और मोहम्मद परवेज के घर जाकर छुपा रहा।
छिपने की जगह बदलने के क्रम में पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया। वह अली हिंदपीढ़ी के नाला रोड के गली नंबर आठ का रहने वाला है।