पंडरा में 13 लाख की लूट और फायरिंग मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े चार अपराधी, एक महिला भी…

Central Desk
2 Min Read

Pandra Firing and Robbery Case : राजधानी Ranchi के पंडरा (Pandra) ओपी क्षेत्र में 30 दिसंबर 2024 को आशीर्वाद आटा कंपनी के कैशियर सुमित कुमार गुप्ता से 13 लाख रुपये की लूट (Robbery) और बचाव में आए युवक को गोली मारने (Firing) की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रांची और Ramgarh में छापेमारी कर एक महिला समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

क्या है पूरा मामला? 

उक्त घटना OCT मैदान के पास, ICICI बैंक के नजदीक हुई थी, जहां तीन अज्ञात अपराधियों ने कैशियर सुमित कुमार गुप्ता पर हमला कर 13 लाख रुपये लूट लिए।

घटना के दौरान सुमित नाम के युवक ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की, जिस पर अपराधियों ने गोली चला दी और मौके से फरार हो गए थे।

विशेष जांच टीम का किया गया था गठन

इसके बाद SSP चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर सिटी SP राज कुमार मेहता और डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने अपराधियों की तस्वीर जारी करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसी बीच टीम ने रांची और रामगढ़ में कई ठिकानों पर छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

हालांकि, पुलिस अभी भी इस मामले में शामिल दो अन्य अपराधियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जाएगा। इस घटना के पीछे की साजिश और अन्य शामिल आरोपियों की जानकारी भी साझा की जाएगी।

Share This Article