GAIL गैस के ग्राहक हो जाएं सावधान! हो रही है साइबर ठगी, आपकी एक छोटी गलती कर देगी आपको कंगाल, जानिए…

Central Desk
2 Min Read

GAIL Gas Cyber Fraud : अगर आप भी GAIL गैस के ग्राहक है तो सावधान हो जाइए। दरअसल राजधानी रांची Ranchi में GAIL गैस ग्राहकों के साथ Cyber Fraud के मामले सामने आ रहे हैं।

इस संबंध में रांची साइबर अपराध थाना ने लोगों को आगाह किया है।

मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठग गेल गैस के कर्मचारी बनकर कॉल करते हैं। और फिर आपको विश्वास दिलाने के लिए वे गेल गैस से संबंधित विवरण बताते हैं।

जिसके बाद ग्राहकों को बिल भुगतान के लिए एक छोटी राशि जमा करने के लिए कहते हैं। वे गेल गैस की एक नकली apk फाइल WhatsApp के माध्यम से भेजते हैं।

यह apk फाइल आपके किसी परिचित के व्हाट्सएप से भी आ सकती है। वे आपको apk फाइल डाउनलोड करने के लिए कहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

कभी-कभी, एपीके फाइल भेजने के बजाय, वे व्हाट्सएप कॉल पर स्क्रीन शेयरिंग विकल्प का उपयोग करते हैं। एपीके फाइल या व्हाट्सएप स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से वे आपसे बिना OTP मांगे ही आपकी व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और बैंक से लेनदेन कर लेते हैं, जिससे आपको लाखों का नुकसान हो सकता है।

इन बातों का रखें खास ख्याल

० गेल गैस कभी भी OTP नहीं मांगता है।

० किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें।

० किसी भी apk फाइल को डाउनलोड न करें।

० अपने बैंक खाते और व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें।

० अगर आपको फोन पर इस तरह के कॉल आएं तो तुरंत गेल गैस के कार्यालय जाकर संपर्क करें, या साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करें।

Share This Article