रांची स्वर्ण व्यवसायी संघ ने SSP और City SP को किया सम्मानित

स्वर्ण व्यवसायी संघ ने बुधवार को रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और सिटी SP राजकुमार मेहता (City SP Rajkumar Mehta) को SSP कार्यालय में सम्मानित किया

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Gold Traders Association honored SSP and City SP : स्वर्ण व्यवसायी संघ ने बुधवार को रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और सिटी SP राजकुमार मेहता (City SP Rajkumar Mehta) को SSP कार्यालय में सम्मानित किया।

साथ ही रांची पुलिस की ओर से बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा करते हुए आठ अपराधियों को गिरफ्तार करने पर व्यवसायियों ने SSP और सिटी SP की प्रशंसा की।

व्यवसायी प्रवीण लोहिया ने कहा कि रांची पुलिस के जरिये किए गए मामले के खुलासे से व्यवसायियों में रांची पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ी है।

अपराधियों के पास से लूटे गये सोने और चांदी के आभूषण-बर्तन, नकद रुपये तथा घटना में प्रयुक्त हथियार एवं कारतूस बरामद किया गया है। SSP ने कहा कि रांची पुलिस सभी नागरिकों के जान-माल, सम्मान और सम्पति की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित है।

Share This Article