Auto Strike Ended : राजधानी Ranchi में लगातार तीन दिनों से चल रही ऑटो और ई रिक्शा चालकों की हड़ताल (Auto Strike) समाप्त हो गई है।
संगठन एवं परिवहन सचिव, नगर आयुक्त समेत अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद संगठन ने हड़ताल को वापस लेने का फैसला किया है।
बताते चलें वार्ता में 3000 नए ई-रिक्शा परमिट, 1000 नए ऑटो परमिट जारी करने पर सहमति बनी। वहीं फिलहाल कोई भी जुर्माना नहीं वसूला जाएगा।
गौरतलब है कि ऑटो और ई रिक्शा चालकों की हड़ताल खत्म होने से राजधानी वासियों को अब काफी राहत होगी। बीते तीन दिनों से राहगीरों को आने जाने में काफी अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ा है।